Friday, May 7, 2010

श्रीधाम वृन्दावन को सुरक्षित और सुन्दर बनाने का संकल्प


वृन्दावन (वृन्दावन इन्साफ, २०१०-०५-११) – ब्रज वृन्दावन हेरिटेज एलायंस की एक बैठक बुधवार को किशोरवन मेम् आयोजित की गई, जिसमें प्राचीन भजन स्थली किशोरवन की लता-पताओं को पुनः आच्छादित कर सुन्दर बनाने का संकल्प किया गया ।

इस अवसर पर विनायक सेवा समिति के अध्यक्ष आचार्य नरेश नारायण ने कहा कि किशोरवन को पुनः करे वृक्षों से आच्छादित कर प्राचीन कुंज-निकुंजों का स्वरूप पुनः तैयार करने का संकल्प लिया गया है, क्योंकि वृन्दावन भगवान् श्रीकृष्ण की क्रीडास्थली है ।

सभासद श्रीमती सीता अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को वृन्दावन को पुनः दर्शनार्थ एवं वंदनीय बनाने का संकल्प लेना है । चन्द्रप्रकाश शर्मा ने कहा संस्था ने जो ठोस कार्य करने का वीणा उठाया है, वह वृन्दावन को पुनः प्राचीन स्वरूप दिलाने में सहायक सिद्ध होगा । सुश्री प्रतिभा शर्मा एडवोकेट ने कहा ब्रजवासियों को यमुना के पुराने स्वरूप को बहाल करने के लिये यमुना किनारे भी व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण करने चाहिये ।

बैठक में श्री सुरेश त्रिपाठी, सुरेश चन्द्र शर्मा, बालकृष्ण गौतम, भागवत्.आत्म गोपाल, राम नारायण ब्रजवासी आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये ।

इस से पूर्व भजन गायक पं दामोदर महाराज ने मंगला.चन्द्र में ब्रज महिला का वर्णन कर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर डा. देवेन्द्र चैतन्य ब्रह्मचारी, के.जी. गुप्ता, निर्गुणा दासी, जगदानन्द दास, अरुण कृष्ण दास, इन्द्र आहूजा, सत्यमूर्ति सारस्वत, जगन्नाथ पोद्दार, सीता अग्रवाल, डा. चन्द्रप्रकाश शर्मा आदि अनेक लोग उपस्थित थे । संचालन मधुमंगल शुक्ला एवम् आभार व्यक्त किशोरवन के सेवायत श्री गोविन्द किशोर गोस्वामी जी ने किया ॥ और देखिये

No comments: