Thursday, May 27, 2010

BVHA प्रतिनिधि मंडल कमिश्नर से मुलाकात

BVHA के प्रतिनिधि मंडल ने २६.०५.२०१० को नवागत कमिश्नर श्री सुधीर महादेव बोवड़े से उनके आगरा आफिस में मुलाकात की । इस के दौरान माननीय कमिश्नर के पास चार सूत्री मांगों का ज्ञापन पत्र सौंपा, जिस में निम्नलिखित मांग थे:
  1. उत्तर प्रदेश सरकार जैसे पावन धर्म-नागरी वृंदावन के सर्वतोमुखी विकास के लिये एक मुख्य योजना प्रस्तुत करें, और इस कार्य में स्थानीय हिस्सेदारों अर्थात् नागरिकों की यथार्थ सहभागिता ली जाए,
  2. श्रीवृंदावन को सरकारी तौर पर पावन तीर्थ स्थली घोषित किया जाए और उसका विकास तदनुसार किया जाए,
  3. यमुना जी का प्रवाह पुराने घाटों के पास पुनः लाया जाए,
  4. कुम्भ मेला स्थल को शीघ्र संरक्षित मेला क्षेत्र घोषित किया जाए।

माननीय कामिशानर ने उनकी बातें पूरी गंभीरता और सहानुभूति के साथ सुनी और प्रतिनिधि मंडल को बताया कि वे शीघ्र-से-शीघ्र वृंदावन में आएंगे और समस्याओं के बारे में जाँच-पड़ताल करके हल करने की प्रयत्न करेंगे ।

उन्होंने वादा दिया कि निकट भविष्य में ही वृंदावन में नागरिकों से उनकी मुलाकात होगी जिसमें वे उत्तर-प्रदेश की माननीय मुख्यमन्त्री जी की वृंदावन आयोजना के बारे में सविस्तार वर्णन करेंगे ।

इसके इलावा श्री बोवडे ने ५वीं जून वृंदावन के किशोर वन में विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिय BVHA का निमन्त्रण स्वीकार किया। प्रतिनिधि मण्डल में शामिल हुए--
  1. आचार्य श्रीवत्स गोस्वामी
  2. श्री गोविंद किशोर गोस्वामी
  3. श्री चंद्र प्रकाश शर्मा
  4. श्री दामोदर शर्मा
  5. श्री उदयन शर्मा
  6. श्री अंशुमान् गोपालजि
  7. श्री कान्हाइया गुप्ता
  8. श्री राजेन्द्र अग्रwआल
  9. श्री जगन्नाथ पोद्दार
  10. श्री ओमेन्द्र श्रीवास्तव

No comments: