प्रेम उपासना का रूप : वागीश
वृंदावन (अमर उजाला, अगस्त १८, २०१०) : रमण रेती मार्ग स्थित ठाकुरजी आश्रम में सत्य सनातन सेवार्थ संस्थान द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भागवताचार्य आचार्य मारुतिनन्दन वागीश ने कहा कि कृष्ण कथा से दैहिक, दैविक और भौतिक ताप नष्टा होते हैं ।
उन्होंने कहा कि मन को भगवान् के चरण्णों में लगाना चाहिए और तन से भगवान् के द्वारा बनाए गए संसार की सेवा करनी चाहिए । गोपियों के जीवन में यही दो बातें थीं, जिसके कारण भगवान उसके साथ लीला बिहारी बन गए । वागीश ने बताया कि प्रेम उपासना का रूप है । उन्होंने रुक्मिणी विवाह का वर्णन किया ।
इस अवसार पर कृष्णकुमार अग्रवाल, विधा अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, भगवती सोमानी, अंजु अग्रवाल, विनोद विहारी शास्त्री, संतोष शास्त्री आदि उपस्थित थे ।
महापुरुषों के चरण पड़ने से तीर्थ बन जाता है स्थान
गुरुदेव करह बिहारी की जयंती मनाई
वृंदावन : करह आश्रम में गुरुदेव करह बिहारी का जयंती महोत्सव विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर आयोजित विद्वत संगोष्ठी में स्वामी जगदानंद महरज ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने अपने पराए का भेद मिटाकर संदेश दिया कि संत सभी के होते हैं । जो भी उनके पास आता है, जैसी भावना लेकर आता है, उसे वैसा ही फल देते हैं ।
श्रीनाथ शास्त्री ने कहा कि संत अनंत के समान होते हैं । किशोरी रमणाचार्य ने कहा कि तुलसीदासजी ने सभी धर्मों का सभी संप्रदायों का समन्वय किया । रज बाबा ने रामदास बाबा को तुलसीदास का ही अवतार बताया । संतदास महरज ने कहा कि महापुरुषों की पद रज पाए बिना किसी के जीवन में भक्ति नहीं आ सकती ।
महंत सच्चिदानंददास एवं सुतीक्ष्णदास महरज ने कहा कि महापुरुषों के चरण जहां पड़ जाएं, वह स्थान तीर्थ बन जाता है । सेवानंद ब्रह्मचारी महरज ने महाराजश्री के जीवन पर प्रकाश डाला । महंत वैष्णवदास, शैलेंद्र पांडे, बाबा अनिरुद्धाचार्य, रंगीली बाबा, श्यामसुंदर, पं. विहारीलाल वशिष्ठ, रामदास सिद्धा आदि उपस्थित थे ।
तुलसीदास के बताए मार्ग पर चलें
वृंदावन : ब्राह्मण महासभा द्वारा तुलसी जयंती महोत्सव का आयोजन शक्खर सिंधी धर्मशाला में किया गया । महोत्सव में सुशीलचंद्र शर्मा ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने विश्व को रामचरित मानस के रूप में पथ प्रदर्शक दिया है । इसके अनुसार चलने पर मानव का कल्याण होता है । इसके अवसर पर जिलेदार शुक्ल, रमेशचंद्र गौतम, अयोध्या शास्त्री, वंशी शुक्ला आदि मौजूद थे ।
विहारघाट स्थित निंबार्क जूनियर हाईस्कूल में तुलसी जयंती पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य ब्रजकिशोर त्रिपाठी ने प्रकाश डाला । प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में गोविन्द त्रिपाठी प्रथम, राधिका श्रीवास्तव द्वितीय तथा ऋषभ शर्मा तृतीय स्थान पर रहे । जूनियर वर्ग में कृष्णांगी त्रिपाठी, श्रीकांत पालीवाल और रोहित गौतम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाया ।
इस अवसर पर राकेश पाठक, नरेंद्र गुप्ता, पूनम चतुर्वेदी आदि थे । अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा गोस्वामी तुलसीदास के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर् संगोष्ठी का शुभारंभ किया था । इस अवसर पर अध्यक्सा अतुल कृष्ण गोस्वामी, नंददास महाराज, पं. बिहारीलाल वशिष्ठ, गिरधारी शुक्ला आदि थे ।
भगवान राम जन-जन की आस्था के प्रतीक
राम रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजन
वृन्दावन : भगवान राम जन-जन की आस्था के प्रतीक हैं । उनका संपूर्ण जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है ।
यह विचार किशन स्वरूप अस्थाना ने प्रताप बाजार ट् सरस्वती शिशु ंं ं वृन्दावन बाल विकास मंच द्वारा आयोजित मानस मुक्ताक्षरी प्रतियोगिता एवं राम रूप सज्जा प्रतियोगिता के अवसर पर व्यक्त किए । रामगोपाल गुप्ता ने कहा कि राम रूप सज्जा प्रतियोगिता का यह आयोजन प्रशंसनीय और सराहनीय है । निर्णायक परमानन्द गुप्त एवं चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बच्चों से प्रतिदिन रामचरित मानस की एक चौपाई पढ़ने और याद करने को कहा । इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं गोस्वामी तुलसीदास के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया ।
प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई । इसमें जगन्नाथ प्रसाद गणेशी लाल बजाज चल वैजयंती सरस्वती शिशु मंदिर ने, जूनियर वर्ग की स्वामी मुकुंद हरि महरज चल वैजयंती मां श्यामा बाल शिक्षा संस्थान एवं स्वामी मेघश्याम चल वैजयंती हनुमान प्रसाद धानुका विद्या मंदिर ने जीती ।
प्रतियोगिता में हजारीमल सोमानी इंटर कालेज, परमेश्वरी देवी धानुका विद्या मंदिर, प्रोग्रेस पब्लिक स्कूल, श्रीजी विद्या मंदिर, टैगोर बाल मंदिर के छात्रों ने भाग लिया । इस अवसर पर ईश्वर प्रसाद, लाल सिंह, कृष्णकुमार अग्रवाल, संजय शर्मा, कौशल किशोर भट्ट आदि उपस्थित थे ।
प्रतियोगिता में हजारीमल सोमानी इंटर कालेज, परमेश्वरी देवी धानुका विद्या मंदिर, प्रोग्रेस पब्लिक स्कूल, श्रीजी विद्या मंदिर, टैगोर बाल मंदिर के छात्रों ने भाग लिया । इस अवसर पर ईश्वर प्रसाद, लाल सिंह, कृष्णकुमार अग्रवाल, संजय शर्मा, कौशल किशोर भट्ट आदि उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment