Tuesday, June 15, 2010

2010-06-15 ब्रज का समाचार

350 कुंतल आम रोजना खा रहे मथुरा वासी

मथुरा (DJ 2010.06.15)। बाजार में फलों का राजा आम छोटे-बड़े सभी की पहली पंसद बना हुआ है। मंडियों में दशहरी और लंगड़ा की आमद के साथ ही कीमतों में गिरावट आ गई है। इसी के साथ ही बिक्री में भी इजाफा हो गया है। रोजना करीब साढ़े तीन सौ क्विंटल आम ब्रजवासी खा रहे हैं।

फल मंडी में फलों का राजा आम ही फिलहाल सिंहासन पर बैठा हुआ है। मंडी समिति चौराहा, गोवर्धन चौराहा, जिला अस्पताल के सामने, होलीगेट, डीग गेट, कृष्ण नगर जहां भी देखो वहीं फल विक्रेताओं और ज्यादातर ढकेलों पर आम ही सजा नजर आ रहा है। कस्बों में भी आम का गुणगान किया जा रहा है।

मंडियों में भी आम की सर्वाधिक आवक है। शुरूआत में भले ही यह महंगा रहा हो, लेकिन अब छोटे-बड़े सभी की पहली पंसद बन गया है। दशहरी और लंगड़ा की आमद के साथ ही कीमतों में भारी कमी आ गई है। बढि़या दशहरी थोक में चौदह पन्द्रह रुपये किलो बोला जा रहा है। जबकि दूसरे नम्बर का दशहरी ग्यारह रुपये किलो थोक में बिक रहा है। यही भाव लंगड़ा आम के बने हुए हैं। यह बताते चले की मंडी में कच्चा आम आ रहा है।

फुटकर में आम पच्चीस से तीस रुपये किलो बोला जा रहा है। विनय कुमार एंड कंपनी के विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मंडी में दस से बारह टाटा चार सौ सात गाड़ी आम कायम गंज और कासगंज से रोजाना आ रहा है। 28 से 30 किलोग्राम की तकरीबन पन्द्रह सौ टोकरी आम रोजाना मंडी में उतर रहा है। दोपहर तक इसकी बिक्री हो जाती है। बताया गया है कि इसको पकने में चार पांच दिन लग रहे हैं। लेकिन आढ़तियों का अनुमान है कि करीब साढ़े तीन सौ क्विंटल आम की रोजना जिले में बिक्री हो रही है।



कठौती कुआं के तीन हजार लोगों को मिला पेयजल


मथुरा (DJ 2010.06.15)। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय ने कहा है कि पेयजल की समस्या प्राथमिकता से दूर की जा रही है। इसे जड़ से दूर कर दिया जाएगा और प्रत्येक परिवार को पर्याप्त मात्रा में पानी मिला करेगा।

चेयरमैन कठौती कुआं में साढ़े तीन लाख की लागत से स्थापित हुए नलकूप के लोकार्पण मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तीस सालों से पेयजल समस्या थी, लेकिन इस नलकूप से तीन हजार नागरिकों को पेयजल मुहैया होगा।

इससे पहले स्थानीय सभासद गंगा राम लोधे के नेतृत्व में लोगों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर राकेश राजपाल राकी, अवधेश उपाध्याय, उमेश शर्मा, चौ. सईद, हाशिम खान, लालजी सेठ, डा. जमुना प्रसाद, अब्दुल रहमान, हाफिज कदीर, जब्बार खान, रफीक, हयात अहमद, असलम खान, अरशद, इंद्र मास्टर, नत्थो पहलवान, चौ. शाहबुद्दीन, राज, जगदीश, रंजीत, हुकुम, धनीराम, रमेश राजपूत, अनी, शफीक, सलीम, युनूस गाजी, हनीफ आलू वाले, देवेंद्र शर्मा, पंकज पाठक, जगत नारायण, अनाम धन्य तिवारी, करन ठाकुर, प्रफुल्ल खंडेलवाल, योगेश त्रिपाठी, मुन्ना मलिक, कुं. रवींद्र, टुकेश शर्मा व मनोज खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।


No comments: