Friday, June 4, 2010

श्रीवृंदावन के कल्पवृक्षों के काटे जाने के विरोध में प्रदर्शन !






कल ५वीं जून, सुबह १० बजे से
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर 
रमणरेती रोड पर वृंदावन शोध संस्था के सामने अवस्थित
श्रीभागवत निवास के अन्दर 

ब्रज वृन्दावन धरोहर संघ 

Braja Vrindavan Heritage Alliance 

के सदस्य और समर्थक सम्मिलित होकर वृंदावन के 
कल्पवृक्षों के काटे जाने पर तीव्र विरोध करेंगे

कुंज-निकुंज-आरण्य-वन-मय पावन श्रीवृंदावन धाम को 
बंजर का मंज़र नहीं बनने देंगे ! 

वृंदावन को मोटर-गाड़ियों के राज्य में परिणत होने नहीं देंगे ! 

आइये हमारे साथ विपद् ग्रस्त पेड़ों पर रक्षा बंधन करके उनकी सुरक्षित करने का प्रयत्न करें 





विकास के नाम पर सड़क चौड़ीकरण योजना के अन्दर 
विना विचार करके ऐसे पुराने पुराने वृक्षों को भूमिसात् किया जाएगा । 
वृंदावन का विकास ऐसे इतने बड़े अपराधों पर भित्ति बना करके 
कैसे मंगल दायक होगा, कहिये ?



1 comment:

Anonymous said...

the Kalpa Vriksh should not be removed. It should stay there as it is now. Please don't allow the vriksh to be removed

Thanks

Deepak Sharma Bangalore